रामपुर/शिमला:आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत तीन तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं दी जानी है.
इसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त दोनों ही श्रेणी के शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को खोल दिया है, जिसके माध्यम से छात्र आवेदन कर सकते हैं.
पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के प्रिंसिपल प्रवीन गुप्ता ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित तारीख के अनुसार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप और पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप के लिए 16 अगस्त से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ओपन कर दिया गया है. इन सभी श्रेणियों में आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक की है.
इस तारीख तक ही संस्थान और स्कूल-कॉलेज के स्तर से सत्यापित करना है. स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किये जायेंगे. दूर-दराज के छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप मोबाइल ऐप भी बनाया गया है.