हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ महाविद्यालय में RSS के कार्यक्रम को लेकर NSUI ने खोला मोर्चा, कही ये बात - Reckong Peo College

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता आयोजित करके आरएएस कार्यकर्ताओं द्वारा रिकांगपिओ महाविद्यालय के परिसर में आयोजित किए कार्यक्रम को लेकर रोष व्यक्त किया है.

Press Conference Organized By Nsui Workers In Kinnaur
किन्नौर

By

Published : Aug 14, 2020, 8:04 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस बीच उन्होंने आरएएस कार्यकर्ताओं द्वारा रिकांगपिओ महाविद्यालय के परिसर में आयोजित किए कार्यक्रम को लेकर रोष जताया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरएएस के कार्यकर्ता महाविद्यालय में अपनी विचारधारा फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि महाविद्यालय छात्रों की पढ़ाई के लिए है. ऐसे में आरएएस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया समारोह गलत है.

वीडियो

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वर्णदीप नेगी ने कहा कि जब वो रिकांगपिओ महाविद्यालय के परिसर में गए तो महाविद्यालय के एक कक्ष में आरएसएस के कार्यक्रम की गतिविधियां चल रहीं थी. उन्होंने कहा कि आजकल महाविद्यालय में छात्रों के एडमिशन चल रहे हैं. ऐसे में महाविद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा संगठनों को परिसर में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. वहीं, कार्यकर्ताओं द्वारा प्रिंसिपल से आरएसएस की गतिविधियों के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने उनकी बातों को दरकिनार कर दिया.

एनएसयूआई की कार्यकर्ता शिल्पा पांगटू ने कहा कि जब एनएसयूआई के कार्यक्रम के लिए रिकांगपिओ महाविद्यालय के प्रिंसिपल से अनुमति मांगी जाती है तो कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती , लेकिन अब आरएसएस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समारोह होने से छात्रों की पढ़ाई और दूसरी गतिविधियों में परेशानियां आती हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया जाता.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एग्जाम के लिए तैयार शिक्षा विभाग, हर कॉलेज कैंपस किए जा रहे हैं सेनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details