किन्नौर: जनजातीय जिला में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस बीच उन्होंने आरएएस कार्यकर्ताओं द्वारा रिकांगपिओ महाविद्यालय के परिसर में आयोजित किए कार्यक्रम को लेकर रोष जताया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरएएस के कार्यकर्ता महाविद्यालय में अपनी विचारधारा फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि महाविद्यालय छात्रों की पढ़ाई के लिए है. ऐसे में आरएएस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया समारोह गलत है.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वर्णदीप नेगी ने कहा कि जब वो रिकांगपिओ महाविद्यालय के परिसर में गए तो महाविद्यालय के एक कक्ष में आरएसएस के कार्यक्रम की गतिविधियां चल रहीं थी. उन्होंने कहा कि आजकल महाविद्यालय में छात्रों के एडमिशन चल रहे हैं. ऐसे में महाविद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा संगठनों को परिसर में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. वहीं, कार्यकर्ताओं द्वारा प्रिंसिपल से आरएसएस की गतिविधियों के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने उनकी बातों को दरकिनार कर दिया.