हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA राकेश सिंघा ने क्यारी जंगल में वन माफिया के राज का लगाया आरोप, दी ये चेतावनी - वन माफिया शिमला

उपमंडल ठियोग में माकपा विधायक राकेश सिंघा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर क्यारी जंगल में वन माफियों को रोका नहीं गया, तो वो गुड़िया केस की तरह आंदोलन करेंगे.

mla rakesh singha
माकपा विधायक राकेश सिंघा

By

Published : Jun 25, 2020, 6:42 PM IST

ठियोग/ शिमला: माकपा नेता व ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने गुरुवार को शिमला में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने क्यारी जंगल में बड़े स्तर पर वन माफियाओं का राज चलने का आरोप लगाया है और साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वो जन आंदोलन करेंगे.

माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि थियोगब, क्यारेब,सराज के जंगलों में वन माफिया ने पौधा रोपण के नाम पर अवैध पेड़ काटकर जला दिए हैं, जिससे प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेश की अवहेलना हुई है.

वीडियो.

सिंघा ने कहा कि मामले में न्याय के लिए स्थानीय लोगों द्वारा एक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा, जैसे कांग्रेस काल में गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए न्याय मंच बनाया गया था. उन्होंने कहा कि जुलाई में स्थानीय लोगों के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा और साथ ही मांग की जाएगी कि कोर्ट के आदेशों के अवहेलना के चलते पूरे क्षेत्र को सील किया जाए, जब तक पूरे मामले की जांच नहीं होती.

माकपा का आरोप है कि ठियोग सहित सराज के जंगलों में सरकार के नाक के नीचे वन माफिया चल रहा है और इसमें कोई करवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी लैंड सीलिंग एक्ट के तहत गई जमीन में अपना हक जता रहा और आए दिन सैंकड़ों अवैध पेड़ की कटान कर रहा है.

ये भी पढ़ें:ASP शिमला ने रामपुर पुलिस दी बधाई, महामारी के दौर में बेहतर काम के लिए सराहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details