हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस प्रदेश में शुरू करेगी जनजागरण अभियान, सीएम और मंत्रियों को दिखाए जाएंगे काले झंडे - युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश

शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव किया, लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं. अनिल कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है और अब युवा कांग्रेस जनजागरण अभियान शुरू करेगी और घर-घर जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों को बताएगी.

Press conference of Youth Congress in Shimla
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार

By

Published : Mar 16, 2022, 6:18 PM IST

शिमला:विधानसभा के बाहर आक्रोश रैली करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और मामले दर्ज करने के खिलाफ अब युवा कांग्रेस प्रदेश में जनजागरण अभियान शुरू करेगी. इसके अलावा प्रदेश भर में युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री और मंत्रियों को काले झंडे दिखाएगी.

शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव किया, लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं.

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदर्शन से सरकार पूरी तरह से बौखला गई है और इस प्रदर्शन को कुचलने के लिए पुलिस से लाठीचार्ज करवाया गया और 30 कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले बनाए गए, जबकि कई ऐसे कार्यकर्ता वहां थे ही नहीं उन पर भी मामले बनाए गए हैं.

अनिल कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है और अब युवा कांग्रेस जनजागरण अभियान शुरू करेगी और घर-घर जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों को बताएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और इनके मंत्री जहां भी जाएंगे उनको काले झंडे दिखाए जाएंगे. उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मामले वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें-राजन सुशांत ने रावण से की सीएम जयराम की तुलना, कर्मचारियों को 10 फीसदी टिकट देने का ऐलान, AAP से हो सकता है गठबंधन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details