हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार संस्थानों का कर रही है भगवाकरण, सीएम आवास का करेंगे घेराव: युवा कांग्रेस - हिमाचल प्रदेश न्यूज

आईजीएमसी अस्पताल में सर्बजीत सिंह बॉबी के लंगर को बंद करने के बाद अब राजनीति गरमाने लगी है. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता कर सरकार पर संस्थानों का भगवाकरण का आरोप लगाया और कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सर्बजीत सिंह बॉबी का लंगर बंद कर सामान को सड़क पर फेंक दिया है जो कि निंदनीय है. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

youth congress shimla news, युवा कांग्रेस शिमला न्यूज
फोटो.

By

Published : Sep 6, 2021, 7:29 PM IST

शिमला:आईजीएमसी अस्पताल में सर्बजीत सिंह बॉबी के लंगर को बंद करने के बाद अब राजनीति गरमाने लगी है. युवा कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी.

सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता कर सरकार पर संस्थानों का भगवाकरण का आरोप लगाया और कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सर्बजीत सिंह बॉबी का लंगर बंद कर सामान को सड़क पर फेंक दिया है जो कि निंदनीय है.

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि सर्बजीत सिंह बॉबी पिछले 7 सालों से लोगों की सेवा कर रहे हैं और निशुल्क खाना दे रहे हैं. ऐसे में आईजीएमसी प्रशासन ने मनमाने तरीके से उनके सामान को सड़क पर फेंक दिया.

उन्होंने सरकार पर संस्थानों के भगवाकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जब से सत्ता में आई है तो शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण करने का कार्य कर रही है. अस्पताल में किसी अपने चेहरे को फायदा देने के लिए लंगर सेवा बंद करवाई गई है.

उन्होंने कहा कि यदि इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें-बाई इलेक्शन पर बोले सीएम जयराम- सरकार ने ईसी को बताई जमीनी हकीकत, अंतिम फैसला आयोग का

ABOUT THE AUTHOR

...view details