शिमला:आईजीएमसी अस्पताल में सर्बजीत सिंह बॉबी के लंगर को बंद करने के बाद अब राजनीति गरमाने लगी है. युवा कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी.
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता कर सरकार पर संस्थानों का भगवाकरण का आरोप लगाया और कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सर्बजीत सिंह बॉबी का लंगर बंद कर सामान को सड़क पर फेंक दिया है जो कि निंदनीय है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि सर्बजीत सिंह बॉबी पिछले 7 सालों से लोगों की सेवा कर रहे हैं और निशुल्क खाना दे रहे हैं. ऐसे में आईजीएमसी प्रशासन ने मनमाने तरीके से उनके सामान को सड़क पर फेंक दिया.