हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Umesh Negi in Shimla उमेश नेगी बोले, विकास सिर्फ भाजपा के नेताओं का हो रहा है, आम जनता मुश्किलों में - Umesh Negi on dc kinnaur

Umesh Negi in Shimla, शिमला में वीरवार को किनौर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान उमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उपायुक्त किनौर की कार्यप्रणाली को भेदभावपूर्ण बताया. उमेश नेगी का कहना है कि डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक भाजपा के एजेंट बने हुए हैं. किन्नौर का जिला प्रशासन सरकार का पिट्ठू बनकर काम कर रहा है.

dead body found in choj nala
किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी

By

Published : Aug 25, 2022, 6:59 PM IST

शिमला: किन्नौर जिला प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और डीसी किन्नौर पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने के आरोप लगाए हैं और इसकी शिकायत कांग्रेस चुनाव आयुक्त से करने जा रही है. शिमला में वीरवार को किनौर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान उमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उपायुक्त किनौर की कार्यप्रणाली को भेदभावपूर्ण बताया.

उमेश नेगी का कहना है कि (Umesh Negi in Shimla) डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक भाजपा के एजेंट बने हुए हैं. किन्नौर का जिला प्रशासन सरकार का पिट्ठू बनकर काम कर रहा है. किन्नौर महिला मंडल, युवक मंडल को उपायुक्त द्वारा तुरंत फंड मिल जाता है, लेकिन साढ़े चार सालों से विकास पूरी तरह से ठप पड़ा है उस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. विकास सिर्फ भाजपा नेताओं का हो रहा है आम जनता को रोज मुश्किलों का सामना (Umesh Negi on dc kinnaur) करना पड़ रहा है.

वीडियो.

उमेश नेगी ने दुर्गम क्षेत्र किन्नौर की (Kinnaur Congress District President) दयनीय हालत को आंकड़ों के माध्यम से दर्शाया और इस हालत का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया. नेगी ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि जिला किनौर में सड़कों और पानी की बड़ी समस्या है जिसे बीते साढ़े चार सालों में अनदेखा किया गया. बिना टारिंग की सड़कें हैं, लिंक रोड की खस्ता हालत है. मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी ने हर बार इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया, लेकिन सरकार द्वारा कोई कदम इस क्षेत्र के विकास के लिए नहीं उठाया. जो फंड इस दुर्गम क्षेत्र के लिए आ रहा है उसे उपायुक्त किन्नौर द्वारा नहीं दिया जा रहा. ऐसे में ये क्षेत्र और ज्यादा पिछड़ता जा रहा है.

किनौर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि इसको लेकर चुनाव अधिकारी से मिलने जा रहे हैं उन्हें उपायुक्त किनौर के ट्रांसफर की अर्जी दी जाएगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो. उन्होंने कहा कि किनौर की जनता जगत सिंह नेगी के काम से संतुष्ट है.

ये भी पढे़ं-अब एक घंटे में दिल्ली से शिमला पहुंच सकेंगे सैलानी, 10 साल से बंद थी हवाई यात्रा सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details