शिमला:भारत तिब्बत समन्वय संघ ने सरकार और समाज से 2022 में बीजिंग में आयोजित किए जा रहे विंटर ओलंपिक का बॉयकॉट करने की मांग की है. चीन में आयोजित हो रहे विंटर ओलंपिक का बॉयकॉट करने की ऑस्ट्रेलिया व जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों में उठनी शुरू हो गई है. यह बात भारत तिब्बत समन्वय संघ के अध्यक्ष बीआर कौंडल ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि चीन द्वारा अपने देश के विभिन्न प्रांतों में मानवाधिकारों के हनन, तिब्बत में किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में भारत की सीमा पर अतिक्रमण के विरोध में पूरे विश्व से कोरोना महामारी के माध्यम से जैविक युद्ध द्वारा क्षति पहुंचने के कारण संघ द्वारा जन जागरण अभियान शुरू किया गया है.
वहीं, देश व दुनिया में कई जगहों पर मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों द्वारा इस संबंध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और चीन के विरोध में आवाज उठाई जा रही है. ऐसे में भारत में पहली बार विंटर ओलंपिक का बॉयकॉट करने की मांग भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा उठाई गई.
कौंडल ने कहा कि चीन हजारों वर्षों पुरानी सभ्यता वाले तिब्बत के भौगौलिक भू-भाग पर नाजायज कब्जा करके बैठा हुआ है और वहां पर नस्ल के आधार पर तिब्बती मूल के लोगों के नरसंहार में शामिल रहा है. 1962 के भारत चीन युद्ध में चीन हमसे हमारी हजारों वर्ग किलोमीटर की जमीन चीन ने हमसे छीन ली थी. जिसमें की हमारे आराध्य भगवान शिव का मूल स्थान कैलाश मानसरोवर भी शामिल है.