हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC की 40 फीसदी बसें खराब, ड्राइवरों के साथ-साथ खतरे में जनता की जान: मान सिंह - शिमला लेटेस्ट न्यूज़

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की खराब स्थिति को लेकर वीरवार शिमला में एचआरटीसी चालक यूनियन ने आरोप लगाया है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की स्थिति दयनीय है और आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल ही में मंडी के पंडोह में (HRTC BUS ACCIDENT IN MANDI) बस में तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ. मान सिंह ने पथ परिवहन निगम पर आरोप लगाया (HRTC Driver Union in Shimla) कि निगम में 40 फीसदी बसें खराब चल रही हैं.

HRTC Driver Union in Shimla
शिमला में एचआरटीसी चालक यूनियन की पत्रकार वार्ता

By

Published : Apr 7, 2022, 7:30 PM IST

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की खराब स्थिति को लेकर वीरवार शिमला में एचआरटीसी चालक यूनियन ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की स्थिति दयनीय है और आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल ही में मंडी के पंडोह में (HRTC BUS ACCIDENT IN MANDI) बस में तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ. जिसमें चालक की होशियारी ने सवारियों को तो बचा लिया, लेकिन खुद की जान गवां बैठा. एचआरटीसी चालक यूनियन ने हादसे में शिकार चालक के परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग की है.

मान सिंह ने पथ परिवहन निगम पर आरोप लगाया (HRTC Driver Union in Shimla) कि निगम में 40 फीसदी बसें खराब चल रही हैं. चालक के साथ ही आम लोगों को भी निगम खतरे में डाल रहा है. उनका कहना है कि एचआरटीसी की वर्कशॉप में न तो मैकेनिक हैं और न ही पर्याप्त स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है और आज 7 तारीख हो चुकी है, लेकिन तनख्वाह नहीं मिली है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम जल्द हालात को गंभीरता से ले अन्यथा चालक यूनियन जान जोखिम में डाल कर बसें नहीं चलाएगा. मान सिंह ने कहा कि एचआरटीसी की खराब बसें कई दिनों तक सड़क किनारे खराब खड़ी रहती हैं, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं होता है. उनका कहना था कि ताजा उदाहरण शोघी में एक निगम की बस सड़क किनारे 3 दिनों से खड़ी है. चालक वहीं, भूखा प्यास रह रहा है, लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.

मान सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में मंडी में एचआरटीसी बस हादसा जिसमें चालक ने अपनी जान पर खेलते हुए बस को पहाड़ी से टकराया, लेकिन नीचे खाई में बस को नहीं जाने दिया जिससे बड़ा हादसा तो टल गया लेकिन खुद चालक की जान चली गई, लेकिन सरकार ने उसके घरवालों की सुध नहीं ली. मान सिंह ने मांग की कि सरकार मृतक चालक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दे और उसकी पत्नी को नौकरी दे. उनका कहना था कि यदि सरकार एचआरटीसी की हालत नहीं सुधारेगा तो आने वाले दिनों में एचआरटीसी कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें-MANDI HRTC BUS ACCIDENT: हादसे में घायल 13 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत

ये भी पढ़ें-मंडी में HRTC बस पहाड़ी से टकराई, चालक की मौत, 35 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details