शिमला: हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा (Himachal Bachao Sangharsh Morcha) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान (Himachal Bachao Sangharsh Morcha in support of Kangana) का समर्थन किया है. हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा के के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने कहा कि चरखे से आजादी नहीं आई और महात्मा गांधी अंग्रेजों के एजेंट के रूप में काम करते थे.
हिमाचल बचाओ संघर्ष समिति मोर्चा (Himachal Bachao Sangharsh Morcha shimla) के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान सही है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के चरखे से देश को आजादी नहीं मिली है और कंगना का बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर दिया गया बयान भी सही है.
वहीं, हिमाचल बचाओ संघर्ष समिति मोर्चा के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है. उन्होंने कहा कि कंगना का मुबंई में घर तोड़ा जाना निंदनीय है. अगर महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना के द्वारा उन्हें तंग करना (Kangana dispute with Shiv Sena) बंद नहीं किया गया तो हिमाचल में भी महाराष्ट्र से आने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं (Himachal Bachao Sangharsh Morcha warns Shiv Sena) की एंट्री बंद कर दी जाएगी. लक्षमेंद्र सिंह ने कहा कि शिवसेना के साथ चल रहे विवाद के कारण कंगना के माता पिता भी घर में ही रहने के लिए मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें-Kashi Vishwanath Dham Inauguration: हिमाचल प्रदेश के 68 स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण