शिमला: चुनावी साल में अब कांग्रेस में टिकट की दावेदारी शुरू हो गई है. शिमला शहर के पूर्व विधायक आदर्श सूद ने टिकट की दावेदारी जताई है. रविवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर आदर्श सूद ने शहर से इस बार टिकट के आवेदन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़े हैं और नगर निगम में पार्षद रहने के साथ ही महापौर भी रहे हैं और 1992 में कांग्रेस द्वारा उन्हें विधानसभा का टिकट दिया गया और वे जीत कर भी आए, लेकिन उसके बाद उन्हें टिकट नहीं दिया और पार्टी के लिए ही काम किया, लेकिन इस बार वे भी टिकट के लिए आवेदन करेंगे.
वहीं, उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर जम (former MLA Adarsh Sood in Shimla) कर निशाना साधा और केंद्र की भाजपा सरकार ऑनलाइन कम्पनियों को प्रोत्साहित करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से दुकानदारों व प्रदेश सरकार को काफी नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि यह कंपनियां थोक विक्रेता से सामान खरीदती हैं. जिनके स्टोर प्रदेश से बाहर है. जिससे इनकी बिलिंग आई जीएसटी लगाया जाता है जो केंद्र को जाता है प्रदेश को इससे कुछ नहीं मिलता है. सरकार के रेवेन्यू को भी नुकसान होता है और दुकानदारों को भी.