शिमला:जयराम सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग दिए जाने के बाद उसमें राजनीति शुरू हो गई है. पहले शिक्षक महासंघ वित्त आयोग के खिलाफ आया था और अब माकपा भी छठे वेतन आयोग के खिलाफ खड़ी हो गई है. इसी कड़ी में विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
छठे वेतनमान को लेकर माकपा विधायक राकेश सिंघा कर्मचारियों के हक में खड़े हो गए हैं और सरकार पर कर्मचारियों को बांटने के आरोप लगाए हैं. सिंघा ने कहा है कि सरकार ने वेतनमान को एक समान लागू नहीं किया है. सरकार (mla rakesh singha in shimla) ने दो कैटेगिरी बनाकर निचले दबके के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है, जबकि निचले तबके के कर्मचारी ही हिमाचल प्रदेश की रीढ़ हैं. सरकार ने पहले ही पंजाब के समान वेतनमान लागू नहीं किया है.