शिमला: हिमाचल के धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने के बाद शिमला में विस्फोट करने की सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक पन्नू ने धमकी दी है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश सचिव और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सदस्य ने माहौल खराब न करने की नसीहत दी है. कांग्रेस प्रदेश सचिव और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सदस्य इंदरजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय को अलग देश की कोई आवश्यकता नहीं है. विदेश में बैठ कर धमकियां देने वाला पन्नू जो खुद ही एक सरदार नहीं है न ही वह सिख दिखते हैं. जो सिख हैं वो अपने कर्म से पहचाना जाता है.
इंदरजीत सिंह ने कहा कि सिखों का इतिहास कुर्बानी का इतिहास है. कांग्रेस प्रदेश सचिव और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सदस्य इंदरजीत सिंह ने कहा कि हिमाचल शान्ति प्रिय प्रदेश है और यहां सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन विदेश में बैठ कर पन्नू प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. जिससे कहीं न कहीं सिख समुदाय के लिए दिक्कत का माहौल पैदा कर रहे है, लेकिन प्रदेश का सिख समुदाय सरकार और मुख्यमंत्री के साथ पूरे खड़े हैं.