शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्ण राजयत्व दिवस पर कर्मचारियों व जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. वहीं, कांग्रेस ने इन घोषणाओं को महज चुनावी घोषणाएं करार दे रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
राठौर ने कहा कि चुनावों को देखते हुए ही यह कोरी घोषणाएं की जा रही हैं जो पूरी नहीं होगी. राठौर ने कहा कि पूर्व राज्यत्व दिवस पर की घोषणाएं इसलिए हुई हैं क्योंकि प्रदेश में 4-0 से हार के बाद उनके होश ठिकाने आए हैं. कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore pc in Shimla) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कर वाहवाही लूटने की कोशिश की है.
कर्मचारी लंबे समय से मांगे उठा रहे थे. बड़ा हुआ डीए कब से दिया जाएगा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. 65 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज के बोझ में दबे प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना बजट के घोषणाएं कर रहे हैं. रोजगार की कहीं कोई बात नहीं की जा रही है, जबकि बेरोजगरी का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है और चार सालों में ये सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाई.