हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rashim Dhar Sood in Shimla: विक्रमादित्य सिंह की माफी स्वीकार्य नहीं, सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर महिलाओं से मांगें माफी: रश्मिधर सूद - विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने (Rashim Dhar Sood in Shimla) सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि विक्रमादित्य की माफी हिमाचल की महिला शक्ति को स्वीकार्य नहीं है. रश्मिधर सूद ने कहा कि इतनी बड़ी गलती के बाद एक साधारण सॉरी से काम नहीं चलेगा. उन्हें सार्वजनिक रूप से 68 विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा और हमारे राज्य की महिलाओं से माफी मांगनी होगी.

Rashim Dhar Sood in Shimla
शिमला में रश्मिधर सूद की प्रेसवार्ता

By

Published : Jul 18, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 7:04 PM IST

शिमला: शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा रोहड़ू में भाजपा महिला नेत्री पर टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. सत्तारूढ़ बीजेपी इस मामले पर विक्रमादित्य सिंह को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि विक्रमादित्य की माफी हिमाचल की महिला शक्ति को (MLA Vikramaditya Singh controversial statement) स्वीकार्य नहीं है.

रश्मिधर सूद ने कहा कि इतनी बड़ी गलती के बाद एक साधारण (Rashim dhar Sood in Shimla) सॉरी से काम नहीं चलेगा. उन्हें सार्वजनिक रूप से 68 विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा और हमारे राज्य की महिलाओं से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है और हिमाचल के लोग ईश्वरीय हैं. वे विक्रमादित्य को इस तरह के बयान के लिए कभी माफ नहीं करेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उन्होंने रोहड़ू की अनुसूचित जाति समुदाय की एक महिला के खिलाफ 'गोद में बैठकर' भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवराज अपने चुनावी करियर में एक बड़ी सीट पर नजर गड़ाए हुए हैं, लेकिन उन्हें एक बात याद रखनी चाहिए कि महिलाओं के समर्थन के बिना उनकी लड़ाई नहीं जीती जा सकती.

रश्मिधर सूद ने कहा कि आज (Rashim dhar Sood on Mla Vikramaditya Singh) विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह के बयानों से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इस तरह का बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के लिए हिमाचल में 85 योजनाएं दी हैं और कांग्रेस को भाजपा से सीखना चाहिए कि महिलाओं को सम्मान कौन देता है.

ये भी पढे़ं-सोलन शहर में पानी, पार्किंग और सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर DYFI का प्रदर्शन, की ये मांग

Last Updated : Jul 18, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details