हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब खेतों में हल और ट्रैक्टर चला सकेंगे पर्यटक, भराड़ी घाट से शुरू होगी फार्म हट योजना: वीरेंद्र कंवर - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

हिमाचल के गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग फार्म हट की योजना तैयार कर रहा है. ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी का एक और माध्यम जुड़ जाएगा. फार्म हट के निर्माण से वे सभी लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे जो दिल्ली और अन्य महानगरों में रहते हैं.

press conference of Agriculture Minister Virendra Kanwar in shimla
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Sep 18, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:39 PM IST

शिमला:हिमाचल के गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग फार्म हट की योजना तैयार कर रहा है. इसके तहत पायलट आधार पर शिमला-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर भराड़ी घाट के पास फार्मर हट का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी का एक और माध्यम जुड़ जाएगा. फार्म हट के निर्माण से वे सभी लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे जो दिल्ली और अन्य महानगरों में रहते हैं.

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में काफी किसान ऐसे में जिनके पास उपयुक्त जमीन है और फार्म हट का निर्माण भी किया जा सकता है. ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि फार्म हट का निर्माण करने की इच्छा रखने वाले किसानों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आसान शर्तों पर कर्ज दिया जाएगा, ताकि बिना किसी बड़े आर्थिक बोझ के ये किसान फार्म हट का निर्माण कर सकें. उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस योजना को एनएच के आसपास चलाया जा सकता है ताकि पर्यटक आसानी से पहुंच सके और ग्रामीण जीवन का अनुभव कर सकें.

प्रदेश सचिवालय में आयोजित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की समीक्षा में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह सहित योजना से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इसमें कुछ और विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया. इसके तहत ग्रामीण विकास और कृषि विभाग की स्वावलंबन योजना को भी शामिल किया गया. हालांकि एक सप्ताह तक अधिकारी इस इसकी उपयोगिता के हिसाब से बैठक में अपनी राय प्रस्तुत करेंगे. जिसके बाद ही फार्म हट को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में शामिल किया जाएगा.

वीडियो.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि फार्म हट के निर्माण से महानगरों में रहने वाले लोगों को हिमाचल की ओर आकर्षित किया जा सकेगा. इससे ऐसे लोग जो खेती और पशुपालन के बारे में अधिक नहीं जानते उनको ग्रामीण जीवन का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा. दरअसल प्रदेश में अनेक स्थानों पर ग्रामीणों के पास बगीचों और खेतों के आसपास ऐसा स्थान उपलब्ध है जहां पर इस प्रकार के फार्म हट का निर्माण किया जा सकता है. इससे पर्यटक कुछ दिन ठहरने के साथ-साथ ग्रामीण जीवन, पशुपालन, खेती, बागवानी से जुड़ी अनेक बातों का अनुभव भी कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि फार्म स्टे पर आने वाले मेहमान यह देखेंगे कि कृषि और बागवानी कैसे होती है. वे पौधे बो सकते हैं, फल तोड़ सकते हैं, खेतों में हल चला सकते हैं, ट्रैक्टर चला सकते हैं या पास के जंगलों में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रहे 18 लाख वाहन, कोरोना काल में अकेले शिमला में रजिस्टर्ड हुई 5216 गाड़ियां

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details