शिमला:हिमाचल के गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग फार्म हट की योजना तैयार कर रहा है. इसके तहत पायलट आधार पर शिमला-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर भराड़ी घाट के पास फार्मर हट का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी का एक और माध्यम जुड़ जाएगा. फार्म हट के निर्माण से वे सभी लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे जो दिल्ली और अन्य महानगरों में रहते हैं.
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में काफी किसान ऐसे में जिनके पास उपयुक्त जमीन है और फार्म हट का निर्माण भी किया जा सकता है. ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि फार्म हट का निर्माण करने की इच्छा रखने वाले किसानों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आसान शर्तों पर कर्ज दिया जाएगा, ताकि बिना किसी बड़े आर्थिक बोझ के ये किसान फार्म हट का निर्माण कर सकें. उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस योजना को एनएच के आसपास चलाया जा सकता है ताकि पर्यटक आसानी से पहुंच सके और ग्रामीण जीवन का अनुभव कर सकें.
प्रदेश सचिवालय में आयोजित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की समीक्षा में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह सहित योजना से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इसमें कुछ और विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया. इसके तहत ग्रामीण विकास और कृषि विभाग की स्वावलंबन योजना को भी शामिल किया गया. हालांकि एक सप्ताह तक अधिकारी इस इसकी उपयोगिता के हिसाब से बैठक में अपनी राय प्रस्तुत करेंगे. जिसके बाद ही फार्म हट को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में शामिल किया जाएगा.