हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की तैयारियां शुरू, विधानसभा सचिवालय में समीक्षा बैठक

राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मतदान 18 जुलाई (PRESIDENTIAL ELECTION 2022) को होगा. ऐसे में राज्य विधानसभा परिसर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है.

By

Published : Jun 24, 2022, 8:22 PM IST

PRESIDENTIAL ELECTION 2022
विधानसभा सचिवालय में समीक्षा बैठक

शिमला:राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मतदान 18 जुलाई को होगा. ऐसे में राज्य विधानसभा परिसर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. तैयारियों को लेकर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, जिलाधीश जिला शिमला, आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला, मोनिका भटूंगरु, निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग हरबंस ब्रेस्कॉन, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, दलीप नेगी सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों पर गहन चर्चा की गई तथा विधानसभा सचिवालय में स्थापित किये जा रहे मतदान केन्द्र का भी निरिक्षण किया गया.

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र की (PRESIDENTIAL ELECTION 2022) राष्ट्रपति चुनाव 2022सुरक्षा तथा साज-सजावट के भी उचित दिशा निर्देश दिए गये. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधान सभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में स्थापित मतदान केन्द्र पर विधान सभा सदस्यों द्वारा मतदान किया जाएगा. चुनावों को लेकर भाजपा चंडीगढ़ में मीटिंग कर चुकी है. इस बैठक में प्रदेश से सभी विधायक और सांसदों ने भाग लिया. बैठक में चुनावों संबंधी सभी औपचारिकताओं को बारीकी से समझाया गया, ताकि किसी भी स्थिति में वोट खराब न हो सके.

ये भी पढे़ं-Tapan Deka New IB Chief: मोदी सरकार ने फिर जताया हिमाचल कैडर पर भरोसा, IPS तपन डेका को IB की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details