शिमला:राष्ट्रपति चुनावों को लेकर मतदान 18 जुलाई को होगा. ऐसे में राज्य विधानसभा परिसर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. तैयारियों को लेकर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, जिलाधीश जिला शिमला, आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला, मोनिका भटूंगरु, निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग हरबंस ब्रेस्कॉन, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, दलीप नेगी सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों पर गहन चर्चा की गई तथा विधानसभा सचिवालय में स्थापित किये जा रहे मतदान केन्द्र का भी निरिक्षण किया गया.