शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में भी एक राष्ट्रपति निवास है. शताब्दी से भी पुराने इस भवन में देश के राष्ट्रपति अपने शिमला प्रवास के दौरान रुकते हैं. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस महीने दूसरे पखवाड़े में शिमला दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. उनके स्वागत के लिए शिमला के समीप छराबड़ा में राष्ट्रपति निवास रिट्रीट को सजाया जा रहा है. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरी दफा यहां आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा है.
दरअसल, बिहार के राज्यपाल के पद पर रहते हुए रामनाथ कोविंद एक बार शिमला आए थे. यहां आकर उन्होंने रिट्रीट देखने की इच्छा जताई, लेकिन उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं मिली. इसे अजब संयोग कहेंगे कि कुछ ही समय बाद वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद संभालने के बाद वे शिमला आए और रिट्रीट में रुके. वर्ष 2017 मई महीने में रामनाथ कोविंद शिमला आए थे. उस समय उन्होंने राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास रिट्रीट को देखने की इच्छा जताई थी. इसके लिए राष्ट्रपति भवन दिल्ली से अनुमति मिलना जरूरी था.
राष्ट्रपति बनने के बाद वे मई 2018 में पहली बार बतौर देश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में शिमला स्थित रिट्रीट आए. अब वे दूसरी बार शिमला आ रहे हैं. पिछली बार शिमला प्रवास के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने अपने व्यवहार से आम जनता का दिल जीता था. उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियों की संख्या 17 से घटाकर 4 कर दी थी. उन्होंने रिज स्थित हिमाचल पर्यटन निगम के आशियाना रेस्तरां में जलपान किया और बिल भी खुद अदा किया था.
राष्ट्रपति कोविंद जिस इमारत में रुकेंगे, वो 171 साल पुरानी है. ये इमारत पारंपरिक पहाड़ी शैली में लकड़ी व मिट्टी से बनी है. ऐसा निर्माण बेहद मजबूत होता है और भूकंपरोधी भी. देश की राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन के भव्य और विशाल राष्ट्रपति भवन के मुकाबले यहां के निर्माण में सादगी है. रिट्रीट के आसपास प्राकृतिक वातावरण है. यहां राष्ट्रपति निवास के साथ बागीचा भी है, जिसमें सेब की विदेशी किस्मों के पौधे हैं. साथ ही सुंदर फूलों की बगिया भी है. बगिया की देखभाल के लिए निरंतर माली तैनात रहते हैं. रिट्रीट के समीप ही कल्याणी हेलीपैड है. यहां केवल राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर ही उतरता है. कल्याणी हेलीपैड से राष्ट्रपति अपने काफिले के साथ रिट्रीट पहुंचते हैं.