शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूर्व व वर्तमान विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश का गठन 15 अप्रैल 1948 को हो गया था, लेकिन इसे पूर्ण राज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला था. तब से लेकर अब तक पचास साल का सफर सुनहरी सफलताओं से भरा हुआ है. हिमाचल देश का पहला राज्य है, जो डिजिटल इंडिया की दौड़ में सबसे आगे है. हिमाचल विधानसभा को देश की पहली ई-विधानसभा होने का गौरव हासिल है. इसी ई-विधानसभा के काउंसिल चैंबर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.
विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे. विशेष सत्र के लिए 93 पूर्व और वर्तमान विधायक आमंत्रित किए गए हैं. कार्यक्रम विधानसभा के काउंसिल चैंबर में आयोजित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एपीजे अब्दुल कलाम भी हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैं.
सुबह 11 बजे राष्ट्रपति विधानसभा पहुंचेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति राजभवन जाएंगे. राजभवन में एट होम और कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पहले एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. 18 सितंबर को राष्ट्रपति यारोज जाएंगे. यहां वे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 19 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली लौटेंगे.