हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला पहुंच चुके हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को 17 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. 17 सितंबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति विधानसभा पहुंचेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. इसी दिन शाम 7 बजे राजभवन जाएंगे. राजभवन में एट होम और कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला

By

Published : Sep 16, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 4:36 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश दौरे पर आज शिमला पहुंचे. शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, मेयर सत्या कौंडल ने स्वागत किया. एआरटीआरएसी राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव जीएडी देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भटुंगरू भी इस मौके पर मौजूद रहे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूर्व व वर्तमान विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे. 17 सितंबर को राष्ट्रपति विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे. विशेष सत्र के लिए 93 पूर्व और वर्तमान विधायक आमंत्रित किए गए हैं. कार्यक्रम विधानसभा के काउंसिल चैंबर में आयोजित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एपीजे अब्दुल कलाम भी हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैं.

वीडियो

17 सितंबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति विधानसभा पहुंचेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. इसी दिन शाम 7 बजे राजभवन जाएंगे. राजभवन में एट होम और कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पहले एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. 18 सितंबर को राष्ट्रपति यारोज जाएंगे. यहां वे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 19 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली लौटेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए, इस वजह से राष्ट्रपति चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल में ठहरे हैं. राष्ट्रपति के दौरे के चलते सिसिल होटल और विधानसभा के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में अन्य स्थानों पर भी पुलिस तैनात की गई है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी शिमला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर राजधानी शिमला एक अभेद किले में बदल गई है. चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं.

अनाडेल से लेकर होटल सिसिल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. इसके अलावा बालूगंज से लेकर विधानसभा तक भी पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अलावा सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. सीआईडी सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पहरा

Last Updated : Sep 16, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details