शिमला: हिमाचल विधानसभा का विशेष सत्र 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने कहा कि इस सत्र को संबोधित करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आएंगे. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत निश्चित कार्यक्रमों के तहत ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजन किया जाएगा.
इस विशेष सत्र को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र के दिन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री परिषद के सभी सदस्यगण और सदन के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सुबह 11 बजे सदन को संबोधित करेंगे.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश भारतीय गणराज्य का 18वां राज्य बना था. पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए हमारे तत्कालीन नेतृत्व ने किस तरह से संघर्ष किया. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने का क्या महत्व है और हमारे राजनेताओं का इसमें क्या योगदान रहा. उस बारे में प्रदेश के युवाओं को शिक्षित करने के लिए सरकार प्रचार-प्रसार के माध्यम से कार्यक्रमों को आयोजित कर उन्हें अवगत करवाना चाहती है.
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णीम वर्ष 2021 के उपलक्ष्य पर 51 विशेष कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उसमें से विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन भी शामिल है. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दिनांक 16 सितंबर से 20 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश राज्य के पांच दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. वह 17 सितंबर को विधानसभा सचिवालय में सदन के सदस्यों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें : एक छड़ी के साथ 25 श्रद्धालु ही जा पाएंगे मणिमहेश डल झील, चार सेक्टरों में बांटी गई यात्रा