शिमला: देश के राष्ट्रपति शिमला प्रवास के दौरान राजधानी शिमला से कुछ दूरी पर छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में ठहरते हैं. यहां रिट्रीट के समीप ही कल्याणी हैलीपैड है जो केवल राष्ट्रपति के लिए सुरक्षित है. राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद दूसरी बार शिमला पहुंचे हैं.
देश के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर रामनाथ कोविंद के इस दौरे में एक रोचक तथ्य जुड़ा है. यह पहली बार है कि देश के किसी राष्ट्रपति के शिमला आगमन पर उनके ठहरने की व्यवस्था एक निजी फाइव स्टार होटल में की गई है. शिमला में यह फाइव स्टार होटल ब्रिटिश काल में बना था.
दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास रिट्रीट भी ब्रिटिश दौर की इमारत में है. फिलहाल राष्ट्रपति शिमला के अपने चार दिवसीय दौरे में राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल में ठहरे हैं. उनके लिए एक पूरा फ्लोर रिजर्व रखा गया है.
रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था निजी होटल में की गई है. वैसे तो राज्य सरकार का स्टेट गैस्ट हाउस पीटर हॉफ भी राष्ट्रपति के लिए रिजर्व किया जा सकता था, लेकिन नितांत गोपनीय व कुछ सुविधाओं के लिहाज से सिसिल होटल का चयन किया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और शिमला के रिश्तों में कई दिलचस्प संदर्भ जुड़ते हैं. रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे तो हिमाचल के तत्कालीन राज्यपाल आचार्य देवव्रत के निमंत्रण पर शिमला आए थे. उस समय रामनाथ कोविंद ने रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास देखने की इच्छा जताई थी, लेकिन दिल्ली में रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन से इजाजत न मिलने के कारण उनकी यह इच्छा तब पूरी न हो सकी थी. बाद में ऐसा संयोग बना कि रामनाथ कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने और देश के संवैधानिक प्रमुख चुने गए.
उसके बाद वे शिमला आए और वहीं, रिट्रीट जहां उन्हें पहले जाने की अनुमति नहीं मिली थी, उसी जगह उनके स्वागत की तैयारियां की गई थी. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले शिमला दौरे में कोविंद ने आम जनता से जुड़ने का प्रयास किया था. उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियों की संख्या भी 17 से कम करते हुए मात्र तीन ही रखी थी.
रिट्रीट और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संदर्भ में यह भी एक संयोग है अब वे दूसरी बार शिमला आए हैं तो कोविड के कारण उनके ठहरने की व्यवस्था बदलनी पड़ी है. राष्ट्रपति इस समय जहां ठहर रहे हैं वह जगह शिमला में चौड़ा मैदान इलाके में है. यहां से विधानसभा भी नजदीक है और वह स्थान भी समीप है जहां राष्ट्रपति को एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होना है.