हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टक्का बैंच के साथ सटे बुक कैफे में दो सालों से लगे ताले जल्द खुलेंगे, नगर निगम दोबारा से करेगा टेंडर - Book Cafe near Takka Bench

शिमला के टक्का बैंच के साथ बना बुक कैफे पिछले दो सालों से बंद पड़ा है. दरअसल नगर निगम ने इस कैफे को जेल विभाग से लेकर 14 लाख सालाना लीज पर निजी कम्पनी को दिया था. लेकिन, कोविड के बीच कंपनी ने कैफे चलाने से मना कर दिया जिसके बाद से यह बंद पड़ा है, हालांकि अब नगर निगम बुक कैफे का स्वरूप बदलने की तैयारी कर रहा है.

बुक कैफे
फोटो

By

Published : Sep 14, 2021, 5:47 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के टक्का बैंच के साथ सटे बुक कैफे में पिछले दो सालों से ताला लटका है. कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही ये कैफे बन्द पड़ा है. नगर निगम ने इस कैफे को जेल विभाग से लेकर 14 लाख सालाना लीज पर निजी कम्पनी को दिया था. लेकिन, कोविड के दौर में कंपनी ने कैफे चलाने से मना कर दिया जिसके बाद से लेकर यहां ताला लटका हुआ है. कैफे में रखी किताबें अब केवल धूल फांक रही है जबकि कभी यह कैफे पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र हुआ करता था. स्थानीय लोग भी यहां आकर चाय की चुस्कियों के साथ किताबें पढ़ने का आंनद लेते थे. हालांकि अब नगर निगम बुक कैफे का स्वरूप बदलने की तैयारी कर रहा है.

नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि काफी समय से यह कैफे बंद पड़ा हुआ है. जिस कंपनी को इसका टेंडर दिया था वह कंपनी लॉकडाउन के बाद से ही इसे नहीं चला रही है. ऐसे में इस कैफे के लिए दोबारा से टेंडर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टक्का बैंच पर बुक कैफे की जगह कुछ और बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे लोगों को फायदा मिल सके.

विडियो.

बता दें 2017 में नगर निगम शिमला ने टक्का बेंच के साथ ही बुक कैफे बनाया था और इस कैफे को कैदियों को चलाने के लिए दिया गया था. जिससे यह कैफे एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. यहां पर पर्यटक और स्थानीय लोग काफी तादाद में आते थे, लेकिन कुछ समय बाद नगर निगम ने इस कैफे का निजीकरण कर दिया और एक कंपनी को इस कैफे का संचालन करने के लिए दे दिया गया. निगम को इससे काफी आमदनी भी हो रही थी, लेकिन करीब पिछले दो साल से इस कैफे पर ताला लगा हुआ है. ऐसे में न तो शहर के लोग और न ही पर्यटक इस कैफे में बैठने का लुत्फ उठा रहे हैं और न ही नगर निगम शिमला की आय हो रही है.

ये भी पढ़ें :लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सुनियोजित ढंग से विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details