हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक टच जो आंखों के सामने उभार देगी हिमाचली धरोहरों का खजाना, संस्कृति मंत्रालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद - Bantony Castle building

बैंटनी कैसल के एक हिस्से में डिजिटल म्यूजियम (digital museum in Bantony Castle) बनाने को लेकर एक प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेजा गया है. डिजिटल म्यूजियम खोलने पर रूपरेखा तैयार हो चुकी है, केंद्रीय भाषा एवं संस्कृति विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी. डिजिटल म्यूजियम बनने के बाद पर्यटक हिमाचली धरोहरों की इमेज को टच करके ही उसके इतिहास और खासियत जान सकेंगे.

bantony castle shimla
ऐतिहासिक बैंटनी कैसल

By

Published : Sep 13, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:47 PM IST

शिमला: मॉलरोड के नजदीक स्थित बैंटनी कैसल में अब एक टच से ही हिमाचल की पारंपरिक धरोहरों की जानकारी का खजाना उभरकर आंखों के सामने आ जाएगा. राजधानी शिमला में स्थित ऐतिहासिक बैंटनी कैसल (Historic Bantony Castle ) जहां वर्ष 1871 से पहले मेजर गोर्डन का कॉटेज था, फिर से प्रदेश वासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. बैंटनी कैसल के एक हिस्से में डिजिटल म्यूजियम खोलने को लेकर रूपरेखा तैयार हो चुकी है. डिजिटल म्यूजियम बनने के बाद पर्यटक हिमाचली धरोहरों की इमेज (फोटो) को टच करके ही उसके इतिहास और खासियत जान सकेंगे.

सरकार द्वारा तैयार प्रारूप के अनुसार बैंटनी कैसल में बनने वाले डिजिटल म्यूजियम में हिमाचली कला, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम सहित प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी धरोहर को डिजिटल रूप से पेश किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्से में मल्टी पर्पज हॉल बनाया जाएगा. इस हॉल में समय-समय पर हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ताकि लोग हिमाचली पारंपरिक उत्पादों को देख सकें और खरीद भी सकें. साथ ही कुछ कमरों में हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम कारीगरों को उत्पाद निर्माण के लिए स्थान दिया जाएगा. इससे पर्यटक जान सकेंगे कि हिमाचली शिल्पकार किस प्रकार इन उत्पादों को तैयार करते हैं. इससे शिल्पकारों को भी कुछ आसानी होगी. बैंटनी कैसल में एक रेस्तरां भी बनाया जाएगा. जहां हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे.

प्रदेश सरकार के भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा बैंटनी कैसल में डिजिटल म्यूजियम (Digital Museum at Bantony Castle) और अन्य चीजों को लेकर एक प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेजा गया है, लेकिन केंद्रीय भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा कुछ सवाल लगाकर इसे वापस भेजा गया है. अब प्रदेश सरकार जल्द ही फिर से इसे केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रोजेक्ट को अप्रूवल मिल जाएगी. बैंटनी कैसल में जारी जीर्णोद्धार का कार्य भी आने वाले चार से पांच महीनों में पूरा हो जाएगा. उसके तुरंत बाद यहां डिजिटल म्यूजियम का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :मनाली क्षेत्र में स्थित है धरती के 'पहले मनुष्य' ऋषि मनु का मंदिर, अब सरकार उठा रही है ऐसा कदम

दरअसल, बैंटनी कैसल की इमारत (Bantony Castle building) और इससे सटी संपूर्ण जमीन को सरकार ने अधिग्रहित करने का निर्णय लिया है. समझौता समिति की सिफारिश पर जमीन के मालिक को 27.84 करोड़ रुपये की अदायगी करने को स्वीकृति दी गई है. तीन साल से भी अधिक समय से बैंटनी कैसल को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया चली रही है. इस संपत्ति के हकदार इस बात पर अड़े थे कि इमारत के अतिरिक्त सरकार पूरी जमीन ले ले. जमीन की मार्केट वैल्यू के हिसाब से अदायगी हो. एक के बाद एक हकदार भी सामने आए और बात बनते-बनते सरकार ने संपूर्ण जमीन अधिग्रहित करने का निर्णय लिया है.

विवादों में रही इस भूमि को सरकार जनहित के लिए उपयोग में लाना चाह रही है, जिससे पूर्व सभी हकदारों की आपत्तियां भी दर्ज की गई थीं. वर्षों पुराना इतिहास संजोए इमारत को सरकार ही संरक्षण प्रदान कर सकती है. अब इस मामले पर अंतिम निर्णय हुआ तो मंत्रिमंडल ने इस अधिग्रहण के बदले मालिकों को 27.84 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है. वर्ष 1968 में खरीदी गई इस जमीन में पुलिस वायरलेस ऑफिसर का कार्यालय होता था. वहीं, 1975 में हिमाचल प्रदेश आईजी का यह कार्यालय रहा. उसके बाद डीजीपी कार्यालय भी यहीं चलता रहा. वर्ष 1950 से 1955 के बीच ऑल इंडिया मॉनिटरिंग सर्विस का कार्यालय (Office of All India Monitoring Service) भी यहीं था.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना ने भी बैंटनी भवन में कई रणनीतियां तैयार की हैं. वर्ष 1871 से पहले बैंटनी हिल में मेजर गोर्डन का कॉटेज था. उस दौरान वहां कभी ब्रिटिश सेना भी ठहरती थी. वर्ष 1880 में सिरमौर के महाराजा ने बैंटनी की भूमि को खरीदा और वहां भवन बनाना शुरू किया. इसके निर्माण में अहम भूमिका वास्तुकार टीजी कूपर की रही. वर्ष 1946 तक उक्त जमीन व बैंटनी भवन सिरमौर के शासक के पास ही रहा जो गर्मियों में यहां ठहरने आते थे. वर्ष 1946 में बिहार के महाराजा धरवंगा ने इस जमीन को अपने नाम करवाया. धरवंगा की मौत के बाद उनके आगे की पीढ़ी को आयकर जमा करवाने के लिए शिमला में स्थित बैंटनी भवन व जमीन को बेचना पड़ा. वर्ष 1968 में स्व. रामकृष्ण ने इस स्थान को खरीदा और उनके वंशज के नाम यह बैंटनी कैसल है.

ये भी पढ़ें :मणिमहेश यात्रा: आज से शुरू होगा शाही स्नान, निभाई जाएंगी सदियों पुरानी रस्में

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details