शिमला: हिमाचल में पंचायत चुनाव की हलचल शुरू हो गई है. नई बनी पंचायतों की वार्डबंदी की प्रक्रिया जोरों पर है. बुधवार तक लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं. नई पंचायतों के गठन को लेकर यदि स्थानीय स्तर पर जनता की कोई आपत्ति या सुझाव है तो उसे 19 नवंबर तक दर्ज करवाया जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में चार सौ के करीब नई पंचायतें बनी हैं. सोलन, मंडी और पालमपुर के नगर निगम बनने के बाद समीकरण बदले हैं. कई पंचायतें निगम क्षेत्रों में शामिल की गई हैं. नई पंचायतें भी बनी हैं. इसी तरह 2741 पंचायतों में वोटर लिस्ट का प्रकाशन शुरू हो चुका है. कुल मिलाकर आगामी पंचायत चुनाव के लिए हलचल जोरों पर है.
अगले महीने यानी दिसंबर की 11 तारीख तक पुरानी और नई सभी पंचायतों की अंतिम सूची तैयार हो जाएगी. वोटर लिस्ट तैयार होते ही उन्हें संबंधित जिलों के प्रशासन को भेज दिया जाएगा. नई बनी पंचायतों में वोटर्स की वेरिफिकेशन भी चल रही है. कुछ पंचायतों के निगम क्षेत्रों में शामिल होने के बाद काम बढ़ा है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी दिसंबर महीने में है.