हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू, एक्शन प्लान बनाने के निर्देश जारी - हिमाचल न्यूज

छात्रों का बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन बेहतर रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में परीक्षाओं को लेकर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश जारी कभी गए हैं. विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बीते 5 वर्षों के दौरान हुए बोर्ड की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का रिवीजन करवाया जाएगा. इन प्रश्न पत्रों के आधार पर ही छात्रों की व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नोत्तरी करवाई जाएगी.

Preparations for education department started for board examinations
शिक्षा विभाग

By

Published : Feb 25, 2021, 2:25 PM IST

शिमलाःप्रदेश में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों का बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन बेहतर रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. विभाग ने सभी स्कूलों में परीक्षाओं को लेकर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश जारी कभी गए हैं.

इसके आधार पर छात्रों को उनकी प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए ओर बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा. स्कूलों में पहले छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी और उसके बाद बोर्ड के फाइनल परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी.

प्रश्न पत्रों का करवाया जाएगा रिवीजन

विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बीते 5 वर्षों के दौरान हुए बोर्ड की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का रिवीजन करवाया जाएगा. इन प्रश्न पत्रों के आधार पर ही छात्रों की व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नोत्तरी करवाई जाएगी.

इन छात्रों पर किया जएगा ज्यादा फोकस

प्रश्नोत्तरी में बीते 5 वर्षों की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के आधार पर ही प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे. व्हाट्सएप के माध्यम से यह प्रश्न पत्र छात्रों को भेजे जाएंगे. तैयारियों और रिवीजन को लेकर ज्यादा फोकस उन छात्रों पर किया जाएगा, जिनके बोर्ड परीक्षाओं में 33 फीसदी से कम अंक है.

एक्शन प्लान बनाने के लिए निर्देश जारी

समग्र शिक्षा की ओर से छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह सब तैयारियां की जा रही हैं. समग्र शिक्षा की ओर से सभी जिला उप निदेशकों और परियोजना अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने के निर्देश भी जारी किए हैं. बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम बेहतर रहे इसके लिए शिक्षकों से संवाद किया जाएगा.

छात्रों के सभी तरह के डाउट किए जाएंगे क्लियर

इसके अलावा हर संभव प्रयास किया जाएगा कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के सभी तरह के डाउट क्लियर किए जा सके. जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पढ़ाया जाए, ताकि बोर्ड की परीक्षाओं के समय छात्रों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उनका प्रदर्शन भी बेहतर है.

हर घर पाठशाला कार्यक्रम तैयार

सबसे पहले छात्रों की कमजोरियों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर विशेष तौर से काम किया जाएगा. परीक्षाओं को लेकर छात्रों की तैयारी बेहतर हो सके. इसके लिए हर घर पाठशाला कार्यक्रम में तैयार की गई शिक्षण सामग्री की भी मदद ली जाएगी. सोमवार से शुक्रवार जहां प्रश्नोत्तरी करवाई जाएगी. वहीं, रविवार और शनिवार को परीक्षाओं का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनिजी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का मामला, 7 यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करेगा नियामक आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details