शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 31 मई को अपने कार्यकाल के 8 साल पूरे कर रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल (PM Modi rally in Shimla) को चुना है. शिमला के रिज मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 700 से अधिक जिलों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे.
ऐसे में हिमाचल को इस आयोजन की मेजबानी का अवसर मिलना संकेत करता है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री और पार्टी हाईकमान हिमाचल को तवज्जो दे रहे हैं. आयोजन और रैली को सफल बनाने के लिए हाल ही में मुख्य सचिव ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. अब संभवत अगले हफ्ते 26 मई को कैबिनेट मीटिंग में सरकार रैली की तैयारियों की समीक्षा भी करेगी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 90 के दशक में हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं. उनका हिमाचल के साथ लगाव जगजाहिर है. इससे पहले सस्ती हवाई सेवा उड़ान का शुभारंभ करने के लिए नरेंद्र मोदी शिमला आए थे. हर महत्वपूर्ण अवसर पर वे हिमाचल आने को प्राथमिकता देते हैं. चूंकि हिमाचल प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं और पार्टी ने मिशन रिपीट का लक्ष्य तैयार किया है. ऐसे में नरेंद्र मोदी का दौरा भाजपा की चुनावी तैयारियों को गति देगा. इस रैली के लिए पहले 30 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 हजार की भीड़ जुटाने की बात प्रदेश भाजपा कर रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दावा किया कि पीएम की रैली के दौरान कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. इन स्थानों पर 3 से 4 एलईडी लगाई जाएगी. जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी. सुरेश कश्यप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों से पहले तीन बार हिमाचल आएंगे. पहला कार्यक्रम 31 मई को शिमला होगा. इसके अलावा चंबा और धर्मशाला में भी पीएम जनसमुह को संबोधित करेंगे.