शिमला:सर्दियों का सीजन शुरू होते ही शिमला जिला प्रशासन (Shimla District Administration) भी तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने (Snowfall in Shimla) बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पीडब्ल्यूडी, आईपीएच सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान समयबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जा सके. वीरवार को बचत भवन में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने सभी विभागों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन इस संदर्भ में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर 30 नवम्बर तक जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कॉमनिकेशन प्लान (Communication Plan) बनाया जा सके.
उन्होंने सर्दियों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विभागों को पंचायत स्तर तक विशेष प्रचार एवं जागरूकता अभियान (Special Publicity and Awareness Campaign) चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाए कि सर्दियों में आग से बचाव के लिए उन्हें क्या करना व नहीं करना है. इसके लिए ग्रामीण स्तर तक जानकारी उपलब्ध करवाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में फायर हाइड्रेंट की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि अग्निशमन वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए सुविधा हो सके.
बर्फबारी के दौरान शिमला (Snowfall in Shimla) को 5 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें सेक्टर-1 के तहत संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां, सेक्टर-2 के तहत ढली-संजौली बाईपास, संजौली चैक-आईजीएमसी-रिगल, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल तक, कैथू, भराड़ी, चैड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अन्नाडेल, उपायुक्त कार्यालय, सेक्टर-3 के तहत बाईपास एनएच सड़क वाया आईएसबीटी से शोघी तक, चक्कर, बालुगंज, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय.
टूटु, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर, सेक्टर-4 के तहत विक्ट्री टनल से कार्ट रोड छोटा शिमला चैक तक, आर्टरेक, यूएस क्लब, मॉल, रिज, जोधा निवास, हॉली लॉज, जाखू, रिज माउंट, राम चन्द्रा चैक और सेक्टर-5 के तहत हाई कोर्ट, केएनएच, ओकओवर, राज भवन, बैनमोर, वन रोड, हिमाचल प्रदेश सचिवालय छोटा शिमला, ब्रॉक-ह्रस्ट, मैहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी शामिल है.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के दौरान सड़कों को बहाल करने के लिए मशीन व श्रम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. विशेष रूप से ठियोग, चैपाल, रोहडू, कुमारसैन, रामपुर, शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण की बहाली प्राथमिकता के आधार पर की जानी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर बंद होने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां आवश्यक तैनाती सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन सड़कों पर से बर्फ को उठा कर किसी खुले स्थान पर एकत्रित करें ताकि किसी प्रकार का जाम की समस्या से बचा जा सके. सड़कों पर वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए भी स्थानीय प्रशासन आवश्यक कार्य योजना तैयार करें.