शिमला:सावन माह को लेकर शहर के शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां शुरू (Shimla Shiv temples) हो गई है.कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद इस बार मंदिरों में सावन महीने में विशेष पूजा -अर्चना की जाएगी. राजधानी शिमला के मिडल बाजार स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में सावन के महीने में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.
हिमाचल में सावन 16 जुलाई सेकोरोना संक्रमण के 2 साल बाद इस बार सावन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसको लेकर शिव मंदिर के पुजारी वासुदेव शर्मा ने बताया कि सावन का महीना हिमाचल में संक्रांति के दिन से मनाया जाता है. इस बार 16 जुलाई से शुरू होगा और 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा. वहीं, देश के कई राज्यों में सावन का महीना पूर्णिमा से शुरू होगा.
हर मनोकामना होती पूरी: उन्होंने कहा कि सावन महीने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है. इस महीने भगवान शंकर की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. जिन युवतियों का विवाह नहीं होता वह व्रत रखती है. उन्होंने बताया सावन माह में सोमवार का व्रत रखने से भी कष्ट दूर होते हैं.