हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मौसम साफ रहने पर आउटडोर क्लास लगाने की तैयारी, ....इसलिए बनाई गई है जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी - Education Minister Govind Singh Thakur

प्रदेश में 2 अगस्त से 10वीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खुलने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की दिशा में मौसम साफ रहने पर आउटडोर क्लासेज की भी तैयारियां की जा रही है. वहीं, जिला स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जो रोज रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगी.

शिमला
शिमला

By

Published : Jul 30, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 10:04 PM IST

शिमला: स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने आउटडोर क्लासेज (outdoor classes) का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर(Education Minister Govind Singh Thakur) ने बताया विभाग ने एसओपी जारी की है उसका पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee) प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट देगी.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 2 अगस्त से प्रदेश में दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी. उसके लिए शिक्षा विभाग ने एसओपी (SOP) तैयार की है. जिसके आधार पर बच्चे स्कूलों में आएंगे. इसके अलावा पांचवी आठवीं के बच्चे भी पढ़ाई में दिक्कत पड़ने पर स्कूलों में आ सकते हैं.अध्यापकों से विषय के बारे में जान सकते हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कमेटी की प्रतिदिन रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( corona infection) के मामले स्कूलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और एसओपी के पालन पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा और हम प्रतिदिन इसके माध्यम नजर बनाए रखेंगे. इसके अलावा स्कूल स्तर पर भी अध्यापकों की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए खुले वातावरण में बच्चों को पढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.

यदि बच्चे की तबीयत खराब है तो उसे आने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मिड-डे मील वर्कर (mid day meal worker) दोनों डोज लगने के बाद ही स्कूल आ सकेंगे. शिक्षा विभाग में शिक्षक 94 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेट (वैक्सीनेट) हो चुके हैं. इसके अलावा पार्ट टाइम कर्मियों कि वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

Last Updated : Jul 30, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details