रामपुर: राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में 7 से 9 फरवरी तक पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में आयोजित होने वाली सीनियर वर्ग पुरुष और महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
रामपुर कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा ने बताया कि सात से नौ फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा संघ को प्रतियोगिता आयोजित करने की अनुमति मिल गई है. जिससे प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा छोड़ कर खेलों की ओर आकर्षित करना है.
सुभाष रांझा ने बताया कि पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में दो मैट लगाकर खेलों का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रदेश से करीब 29 टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ जलविद्युत परियोजना के प्रमुख आरसी नेगी द्वारा किया जाएगा. साथ ही कहा कि प्रो कबड्डी के कुछ जाने माने खिलाड़ी भी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण होंगे.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में हिमाचली थीम की धूम, इस दिन तक चलेगा मेला
बता दें कि रविवार को रामपुर कबड्डी प्रतियोगिता संघ की विशेष बैठक संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा की अध्यक्षता में लोक निमार्ण विभाग के परिधि गृह में आयोजित की गई.