हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मार्च महीने में होंगे प्री बोर्ड एग्जाम, ऑफलाइन होंगी ये परीक्षाएं

हिमाचल में शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की फाइनल बोर्ड की परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षा करवाने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्री बोर्ड परीक्षाओं में जिन छात्रों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होगा उनके लिए अलग से कक्षाओं का प्रवधान किया जाएगा.

Himachal pre Board Exam
Himachal pre Board Exam

By

Published : Jan 15, 2021, 8:30 PM IST

शिमलाःप्रदेश में शिक्षा विभाग ने बोर्ड के विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षा करवाने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग का 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं को मार्च में करवाने का उद्देश्य यह है कि इनसे विद्यार्थियों की तैयारी का आंकलन किया जा सकेगा.

ऐसे में जिन स्टूडेंट्स की तैयारी फाइनल परीक्षाओं को लेकर पूरी नहीं है, उनके लिए बीच में अतिरिक्त कक्षाओं का प्रावधान किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्री बोर्ड परीक्षाओं में जिन छात्रों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होगा उनके लिए अलग से कक्षाओं का प्रवधान किया जाएगा.

वीडियो.

ऑफलाइन होंगे ये एग्जाम

वहीं, प्री बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन ना हो कर ऑफलाइन माध्यम से होंगी. यानी अब जब स्कूल खुलेंगें तो छात्र स्कूलों में आकर ऑफलाइन माध्यम से ही इन परीक्षाओं को स्टूडेंट्स देंगे. इससे उनका आंकलन भी बेहतर हो पाएगा.

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग इस बार भी छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाएगा. यह परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह यानी 6 और 7 मार्च से शुरू किए जा सकते हैं.

लगेंगी रेमेडियल कक्षाएं

उन्होंने कहा कि विभाग ने यह फैसला लिया है कि परीक्षाएं इस तरह से करवाई जाएं जिसके बाद छात्रों को जो इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, उन्हें 1 महीने का समय तैयारी के लिए मिल सके. इस दौरान छात्रों की रेमेडियल कक्षाएं लगाई जाएंगी.

हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ भी बातचीत की जाएगी. प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड ही सेट करता है. ऐसे में कितना समय बोर्ड को इन प्रश्न पत्रों को तैयार करने के लिए चाहिए. उसी के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षाओं को करवाने का अंतिम फैसला शिक्षा विभाग की ओर से लिया जाएगा और इसके लिए तिथि भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें-शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details