शिमला:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को हिमाचल दौरे पर (Smriti Irani to visit Himachal on Saturday) आएंगी, इस दौरान उनका रामपुर में कार्यक्रम होगा. उनके दौरे का हिमाचल कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध करेगी. कांग्रेस स्मृति ईरानी का उज्वला योजनाओं के तहत मिले गैस सिलेंडर को घरों से बाहर रख कर विरोध करेगी. इसके अलावा रामपुर में उन्हें गैस सिलेंडर भी वापस किए जाएंगे.
सिलेंडर को माला पहनाकर पूजा:कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh press conference in Shimla) और कांग्रेस की राष्टीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में (Alka Lamba press conference in Shimla) सिलेंडर को माला पहना कर पूजा कर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब गैस सिलेंडर के दाम 420 रुपए थे तो स्मृति ईरानी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही थी और आज गैस सिलेंडर के दाम 1100 पहुंच गया और अब इस पर कोई बात नहीं की जा रही.
प्रतिभा सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस लोगों को गुमराह करेंगे:स्मृति ईरानी हिमाचल कई बार आती रही और लोगो को प्रलोभन देती रही है. कांग्रेस उनसे ये पूछना चाहती है कि वे किस बात को लेकर हिमाचल दौरे पर आ रही है. पीएम मोदी कई बार आ चुके ,लेकिन उन्होंने हिमाचल को कुछ नहीं दिया, जबकि महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान है. अब चुनाव आ रहे और फिर से पीएम मोदी स्मृति ईरानी हिमाचल आ रही है. यह लोगों को गुमराह करने का काम करेंगे. देश मे उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए और हिमाचल में भी 1 लाख 36 हजार लोगों को सिलेंडर दिए गए ,लेकिन अब लोगों ने सिलेंडर भरवाना बंद कर दिया है.
स्मृति को दिखाएंगे काले झंडे:वहीं, कांग्रेस की राष्टीय प्रवक्ता अलका लंबा ने कहा कि देश भर में भाजपा उज्वला योजना का बखान कर रही, लेकिन आज महिलाओ ने सिलेंडर भरवाना बंद कर रखा है. हिमाचल में जहां 1 लाख 36 हजार गैस कनेक्शन दिए गए थे. वहीं, अब केवल इस योजना के तहत 9415 गैस सिलेंडर ही भरवाए जा रहे. भाजपा ने उज्वला योजना के तहत महिलाओ को ठगा है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी हिमाचल आ रही और हिमाचल आने से पहले पीएम मोदी से गैस के दाम कम कराकर आए या फिर हिमाचल में महिलाओ से माफी मांगे. रामपुए में कांग्रेस गैस सिलेंडर उन्हें वापस लौटाएगी औक काले झंडे भी दिखाए जाएंगे.