शिमला: जिला शिमला में सेब सीजन (Apple season in Shimla) शुरू हो गया है. ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों की हालत को ना सुधारने को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाते हुए किसी भी आपदा से प्रभावित लोगों की तुंरत सहायता की जाए.
उन्होंने बरसात से प्रभावित सड़कों विशेषकर दूर दराज की ग्रमीण क्षेत्रों की सड़कों को तुरंत बहाल करने को भी कहा है, जिससे लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि चूंकि अब प्रदेश में सेब सीजन (Apple season in Himachal ) शुरू होने वाला है. ऐसे में माल ढुलाई करने वाले बड़े बाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इससे सेब की ढुलाई में विपरीत असर पड़ सकता है.