शिमला:केंद्र सरकार द्वारा सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा दे (hatti community himachal) दिया गया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा घोषित करने पर सिरमौर के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि सिरमौर के लोग अपनी इस मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत थे और उनका यह संघर्ष सफल हुआ है, इसके लिये सिरमौर के लोग बधाई के पात्र हैं.
सासंद प्रतिभा सिंह ने कहा (Pratibha Singh congratulates Hatti community) कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान प्रदेश में हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने की मांग केंद्र से की थी और उन्हें खुशी है कि आज स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की हाटी को जनजाति दर्जे दिलाने की मांग फलीभूत हुई है. प्रतिभा सिंह ने सरकार से इस फैसले (Tribal status to Hatti community) को तुरंत लागू करने को कहा है. हालांकि उन्होंने इस फैसले को प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लिया गया निर्णय करार देते हुए कहा है कि अब देखना यह होगा कि सरकार इस फैसले को कब लागू करती है.