हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाटी समुदाय को प्रतिभा सिंह ने दी बधाई, कहा- सरकार फैसले को जल्द करे लागू, कहीं बन न जाए चुनावी जुमला - shimla news hindi

हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा मिलने पर (Pratibha Singh congratulates Hatti community) बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सरकार से कहा है कि इस फैसले को जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि ये फैसला चुनावी जुमला ही न बने.

Pratibha Singh congratulates Hatti community
प्रतिभा सिंह

By

Published : Sep 15, 2022, 5:21 PM IST

शिमला:केंद्र सरकार द्वारा सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा दे (hatti community himachal) दिया गया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा घोषित करने पर सिरमौर के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि सिरमौर के लोग अपनी इस मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत थे और उनका यह संघर्ष सफल हुआ है, इसके लिये सिरमौर के लोग बधाई के पात्र हैं.

सासंद प्रतिभा सिंह ने कहा (Pratibha Singh congratulates Hatti community) कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान प्रदेश में हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने की मांग केंद्र से की थी और उन्हें खुशी है कि आज स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की हाटी को जनजाति दर्जे दिलाने की मांग फलीभूत हुई है. प्रतिभा सिंह ने सरकार से इस फैसले (Tribal status to Hatti community) को तुरंत लागू करने को कहा है. हालांकि उन्होंने इस फैसले को प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लिया गया निर्णय करार देते हुए कहा है कि अब देखना यह होगा कि सरकार इस फैसले को कब लागू करती है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने प्रदेश की भाजपा सरकार को राजनीतिक लाभ देने के लिए ही अब जाकर यह निर्णय लिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं यह निर्णय चुनावी जुमला ही साबित होकर न रह जाए, क्योंकि इन चुनावों में प्रदेश में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:CM Jairam press conference , SC समुदाय के सभी अधिकार सुरक्षित, हाटी समुदाय को ही ST का दर्जा क्षेत्र को नहीं

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ने हाटी समुदाय को इस अंदाज में दी बधाई, कहा- 'सिरमौर वालों ने मामा बोला है इसलिए रखा भांजों का ख्याल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details