शिमला:कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान (himachal congress president Pratibha Singh) सौंपी है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन (Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman) बनाया गया है. प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं. जबकि सुखविंद्र सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले की नादौव सीट से विधायक हैं.
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा मंगलवार को देर शाम इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे. राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हालांकि फिलहाल अभी वर्किंग प्रेसिडेंट लगाने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है.
बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का कार्यकाल कुछ महीने पहले ही पूरा हो चुका है. राठौर को हटाने की अटकलें पहले भी कई बार लग चुकी हैं. संगठन में बार-बार बदलाव की अटकलों से कांग्रेस कार्यकर्ता भी हताश हैं. इसका असर कांग्रेस की कार्यशैली पर साफ तौर पर दिख रहा है. कांग्रेस ने संगठन में बदलाव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष की कमान प्रतिभा सिंह को सौंपी है.
किसको क्या जिम्मेदारी मिली
- प्रतिभा सिंह - पीसीसी चीफ
- सुखविंदर सिंह सुक्खू - अध्यक्ष (चुनाव प्रचार कमेटी, सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी)
- मुकेश अग्निहोत्री - सीएलपी
- हर्ष महाजन - कार्यकारी अध्यक्ष
- राजिंदर राणा - कार्यकारी अध्यक्ष
- विनय कुमार - कार्यकारी अध्यक्ष
- पवन काजल - कार्यकारी अध्यक्ष
- हर्षवर्धन चौहान- डिप्टी सीएलपी
- जगत सिंह नेगी- मुख्य सचेतक
- गंगूराम मुसाफिर- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- इंद्रदत्त लखनपाल-वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- सुंदर सिंह ठाकुर- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- रवि ठाकुर - वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- सुरेश कुमार- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- राजेश शर्मा- कोषाध्यक्ष
इन्हें बनाया गया उपाध्यक्ष:अधिसूचना के अनुसार संजय अवस्थी, नरेश चौहान, महेश्वर चौहान, हरीश जनारथा, सुरेंद्र चौहान और मोहिंद्र चौहान को उपाध्यक्ष बनाया गया है. विप्लव ठाकुर को अनुशासन समिति का चेयरमैन व कुलदीप कुमार को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को प्रचार व प्रकाशन कमेटी का चेयरमैन व सोहन लाल ठाकुर को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. राजेश धर्माणी को अनुसंधान कमेटी का चेयरमैन व सुनील शर्मा बिट्टू को संयोजक बनाया गया है. मदन चौधरी को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
संचालन समिति में ये नेता शामिल:पूर्व सांसद आनंद शर्मा को संचालन समिति का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि आशा कुमारी को संयोजक बनाया गया है. समिति में धनीराम शांडिल, कुलदीप सिंह राठौर, विप्लव ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, राम लाल ठाकुर, चंद्र कुमार, सुरेश चंदेल, हर्षवर्धन चौहान को भी शामिल किया है.
ये भी पढ़ें:KING की तरह पार्टी को संभालते थे राजनीति के 'सिंह', इस बार 'राजा साहब' के बिना चुनावी रण में कांग्रेस