किन्नौर:किन्नौर जिले के कल्पा उपमण्डल के तहत शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में कल्पा उपमण्डल की 9 पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों व लोगों ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं (Prashasan gaon ki or Program Kinnaur) की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने की. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न व उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा भी उपस्थित रहे. उपमण्डलाधिकारी (District administration program in Reckongpeo) कल्पा स्वाति डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकें.