हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का रिकांगपिओ में हुआ आयोजन, प्रशासन ने सुनीं लोगों की समस्याएं

किन्नौर जिले के कल्पा उपमण्डल के तहत शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में कल्पा उपमण्डल की 9 पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों व लोगों ने भाग (Prashasan gaon ki or Program Kinnaur) लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने की. जबकि, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Prashasan gaon ki or Program
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम

By

Published : Dec 24, 2021, 5:49 PM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले के कल्पा उपमण्डल के तहत शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में कल्पा उपमण्डल की 9 पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों व लोगों ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं (Prashasan gaon ki or Program Kinnaur) की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई.


कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने की. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न व उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा भी उपस्थित रहे. उपमण्डलाधिकारी (District administration program in Reckongpeo) कल्पा स्वाति डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकें.

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं. उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार (Awareness program about government schemes Kinnaur) द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं. परंतु कई बार जानकारी के अभाव के कारण इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पाता है.

उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव के कारण इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों से लोग वंचित रह जाते हैं. इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्टाॅल भी लगाए गए. ताकि लोगों को सभी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों में बदलाव, यहां जानिए शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details