शिमलाः हिमाचल सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना को पदोन्नत किया है. प्रबोध सक्सेना को प्रधान सचिव के पद से पदोन्नत करके अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया है. साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे साल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी के. संजय मूर्ति को परफोर्मा परमोशन देते हुए एपैक्स स्केल का लाभ दिया गया है.
इस तरह दोनों आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति के बाद 2,25,000 रुपये एपैक्स स्केल मिलेगा. प्रबोध सक्सेना की पदोन्नति के बाद अब एसीएस की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. उनसे पहले प्रदेश में राम सुभाग सिंह, निशा सिंह, संजय गुप्ता, मनोज कुमार और आरडी धीमान एसीएस के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.