किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में दीपावली के मौके पर टीएसी मेंबर शांता नेगी और उनके सहयोगियों ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मियों को पीपी कीट्स, एन-95 मास्क बांटे. साथ ही उन्होंने, सभी कोरोना वॉरियर्स को ऐसी घड़ी में काम करने पर आभार भी व्यक्त किया.
किन्नौर: क्षेत्रीय अस्पताल में टीएसी मेंबर ने हेल्थ वर्कर्स में बांटे पीपी किट्स और मास्क - रिकांगपिओ एरिया अस्पताल
रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में दीपावली के मौके पर टीएसी मेंबर शांता नेगी और उनके सहयोगियों ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मियों को पीपी कीट्स, एन-95 मास्क बांटे. टीएसी मेम्बर शांता नेगी ने कहा कि इस खुशी के मौके पर उन्हें मिठाइयों की नही बल्कि चिकित्सालयों में सुरक्षा की जरूरत है.
टीएसी मेम्बर शांता नेगी ने कहा कि दिवाली के अवसर पर जहां लोग अपने घरों में खुशियां मना रहे हैं वहीं, पूरे देशभर में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी के दौर में ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में हम सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए. इस खुशी के मौके पर उन्हें मिठाइयों की नही बल्कि चिकित्सालयों में सुरक्षा की जरूरत है. इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी चीजें बाटी गई हैं ताकि वे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए खुद को सुरक्षित रख सके.
बता दें कि रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में डॉक्टर, सफाई कर्मी, नर्स इत्यादि दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है ऐसे में कई डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स दिवाली के अवसर पर घर नहीं जा पाए हैं और कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. ऐसे में आज टीएसी मेंबर और उनके सहयोगियों द्वारा डॉक्टर्स और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड के सुरक्षा कीट्स दिए गए हैं.