शिमलाः कोरोना के इस संकट के समय में डाक विभाग के कर्मचारी भी कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुए लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे है. लोगों तक उनकी जरूरत की दवाईयां पहुंचाने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन भी डाक कर्मी ही घरों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
कोरोना के संकट में मदद के लिए आगे आया डाक विभाग, जरूरतमंदों को मुहैया करवाया राशन - postal department provided ration
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल परिमंडल कार्यालय कसुम्पटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिमला के पुराना बस स्टैंड के समीप कुष्ठ कॉलोनी में गरीब 50 परिवारों के लोगों को राशन वितरित किया.
वहीं, इस संकट के समय में जिन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है, उनकी मदद के लिए भी डाक विभाग आगे आया है. डाक विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना के इस संकट के समय में उन लोगों को राशन वितरित किया है, जिनके पास राशन उपलब्ध नहीं था.
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल परिमंडल कार्यालय कसुम्पटी के अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने शिमला के पुराना बस स्टैंड के समीप कुष्ठ कॉलोनी में गरीब परिवार के लोगों को राशन वितरित किया. राशन खरीदने के लिए पैसे कर्मचारियों ने आपस में ही एकत्र किए ओर फिर गरीबों में यह राशन बांटा गया. 50 से अधिक लोगों को यह राशन डाक विभाग की ओर से मुहैया करवाया गया, जिसके लिए गरीब और जरूरतमंद लोगों ने भी उनका आभार व्यक्त किया.
डाक विभाग शिमला सर्कल के निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि डाक विभाग शिमला सर्कल के कर्मचारियों ने पैसे एकत्र कर गरीब और जरूरतमंदों को आज राशन मुहैया करवाया है. इसके लिए पहले अनुमति जिला प्रशासन शिमला से ली गयी थी. जिला प्रशासन ने पटवारी की मदद से उन 50 के करीब लोगों को सूची उन्हें मुहैया करवाई थी.
जिन्हें राशन की जरूरत है और जो जरूरतमंद है. इसी सूची के आधार पर राशन लोगों को बांटा गया है, जिससे कि वह लोग जो कोरोना के इस संकट के समय में काम काज नहीं कर पा रहे हैं ओर उनके पास पैसे भी नहीं है जिससे कि वह अपने लिए राशन खरीद सके. ऐसे में डाक विभाग की ओर से यह पहल की गई है और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया है.