शिमला:अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ का संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन शिमला (All India Postal Workers Association) में रविवार को आयोजित किया गया. अधिवेशन में ग्रुप 3 व ग्रुप 4 कर्मचारी यानी क्लेरिकल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भाग लिया. अधिवेशन में 28 व 29 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों की होने वाली हड़ताल को लेकर मंथन किया गया. संयुक्त अधिवेशन प्रतिवर्ष 2 साल बाद आयोजित किया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस बार यह अधिवेशन 4 साल बाद आयोजित किया गया है.
बैठक की जानकारी देते हुए शिमला डाक विभाग कर्मचारी यूनियन (Shimla Postal Department Employees Union) के महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान ने बताया कि यह अधिवेशन 4 साल बाद आयोजित किया गया है. इसमें नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी, उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 व 29 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों की होने वाली हड़ताल को लेकर रणनीति तय करना है.