शिमला:जिला शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ की बैठक (Shimla Physical Teacher Federation) प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में (Physical Teacher Federation Meeting Shimla) जिला शिमला के महासचिव संतोष चौहान, प्रदेशाध्यख ललित चौहान, पूर्व में रहे संघ के प्रधान डॉ. दिनेश झगटा मौजूद रहे.
शिमला स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक महासंघ ने सरकार से आग्रह किया कि जिन मांगों पर चर्चा की गई उन पर शीघ्र ही विचार किया जाए. इसमें कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें मुख्यतौर पर डीपीई का पदनाम बदलकर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा किया जाए. डीपीई के पद की प्रमोशन विद सेटअप और ग्रेड पे भी बदला जाए. नए स्कूलों में डीपीईएस के पद को सृजित किया जाए.