हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यहां स्वच्छ भारत अभियान फेल, लोगों की लापरवाही से दूषित हो रही किन्नौर की आबो हवा - कैमिकल

रिकांगपिओ मुख्यालय में अब अवो -हवा बदलने लगी है. वाहनों की तादात के साथ-साथ अब सड़कों, गलियों में खराब सब्जियां, शराब की बोतलों की गंदगी के अंबार लगे हुए हैं.

किन्नौर रिकांगपिओ में गंदगी का लगा पहाड़

By

Published : Apr 21, 2019, 2:57 PM IST

किनौर: जिला के कई क्षेत्रों और रिकांगपिओ मुख्यालय में अब अवो -हवा बदलने लगी है. वाहनों की तादात के साथ-साथ अब सड़कों, गलियों, होटलों के बाहर प्लास्टिक की बोतलों, खराब सब्जियां, शराब की बोतलों की गंदगी के अंबार लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में फिर करवट ले सकता है मौसम, इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

बता दें कि जनगणना 2011 के मुताबिक किन्नौर की आबादी लगभग 84 हजार थी, लेकिन अब आबादी काफी बढ़ गई है और आबादी बढ़ने के साथ ही कंम्पनियों ने खुले में डंपिंग एरिया बनाना शुरु कर दिया है. मरे हुए जानवरों को भी सड़कों पर फेंका जा रहा है.

वहीं, अगर बात सतलुज नदी की जाए तो पोवारी के पास स्पेशल एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी द्वारा सारे रिकांगपिओ का कुड़ा नदी में फेंकने से पानी और हवा जहरीले हो रहे हैं, जिससे सैकड़ों जीव मर रहे है. लोगों द्वारा जगह-जगह पॉलिथीन, कैमिकल से बने कई पदार्थों को कही भी फेंक दिया जा रहा है.

लोगों की लापरवाही से दूषित हो रही किन्नौर की आबो हवा

ये भी पढ़ें:गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़

जिला किन्नौर में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट भी प्राकृति निर्माणधीन एरिये से सारी मिट्टी व अन्य गंदगी को नदी के समीप डंपिंग एरिया बनाकर फेंक रहे हैं. उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि नदी के आसपास कूड़ा न फेंके, डंपिंग के लिए पोवारी के पास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट मशीन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details