शिमला:प्रदेश में हो रहे उप चुनाव को लेकर जहां चुनावी प्रचार जोरों पर है वहीं, निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है और 30 अक्तूबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी है. मंगलवार को शिमला से जुब्बल कोटखाई और संसदीय क्षेत्र रामपुर के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं.
मंगलवार सुबह 11 बजे लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से परिवहन निगम की बसों में कर्मचारियों को भेजा गया. वहीं, आज रामपुर में सभी पोलिंग पार्टियां पहुंचेगी और बुधवार को प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग बूथ के लिए कर्मचारी रवाना होंगे.
रामपुर विस क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 156 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए करीब 850 चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा हर बूथ में पुलिस, होमगार्ड और पैरामिलिट्री के जवानों की भी तैनाती की जाएगी.