शिमला: मंडी में मेगा रोड शो के दो दिन बाद ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सबसे बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार देर रात को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने आप की झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में अनूप केसरी के अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना जिले के अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.
फिर शुरु हुआ बयानबाजी का दौर: शनिवार सुबह ही जेपी नड्डा को चार दिन के दौरे के लिए हिमाचल जाना था और रात में आप नेताओं ने झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. बीजेपी ज्वाइन करने का कार्यक्रम रात में हुआ. इस ज्वाइनिंग के बाद पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से लेकर बीजेपी नेताओं तक के बयान सामने आए और फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इसमें बयानों का सिलसिला दिल्ली से लेकर हिमाचल तक शुरू हो गया.
किसने क्या कहा ?:अनूप केसरी-बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनूप केसरी ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं होती. उन्होंने मंडी रोड शो का हवाला देते हुए कहा कि रोड शो में हिमाचल के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को ना तो मंच पर जगह मिली और ना ही उस खुले वाहन में जिसमें सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मौजूद थे. अनूप केसरी ने कहा कि वो पिछले 8 साल से हिमाचल में पार्टी का संगठन तैयार कर रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता अपनी अनदेखी से आहत हैं इसलिये उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया.
सतीश ठाकुर: आप के संगठन महासचिव रहे सतीश ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी टीम बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सतीश ठाकुर ने कहा कि उन्हें पार्टी में इसलिये शामिल किया गया ताकि कांग्रेस में जान फूंकी जा सके. देश में कांग्रेस को जीवित रखने के लिए मेरे जैसे कई लोगों को ठगा गया है. आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से कांग्रेसीकरण हो चुका है, आप में शामिल होकर भी हमें कांग्रेस के लिए काम करना पड़ रहा था तो हमने इससे बेहतर बीजेपी से जुड़ना समझा.