शिमलाःआज हिमाचल अपना 75वां स्थापना दिवस (himachal foundation day) मना रहा है. इस छोटे पहाड़ी राज्य ने इन 75 सालों में कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है. साल 1948 में छोटी रियासतों के सहारे जिस हिमाचल का गठन (formation of himachal) किया गया था, वो आज पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में तरक्की के मामले में देशभर के सामने मिसाल बना है. हिमाचल दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गोयल समेत कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (union home minister on himachal day) ने अपने संदेश में कहा, ''हिमाचल दिवस के अवसर पर देवभूमि के सभी निवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की सरकार नैसर्गिक सौंदर्य व अध्यात्म की भूमि हिमाचल की संस्कृति को संजोने के साथ राज्य को विकास में अग्रणी बनाने हेतु सेवाभाव से कार्य कर रही है.''
सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on himachal day) ने ट्वीट किया, ''हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश की देवतुल्य जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो वीरों तथा देवी-देवताओं की इस भूमि पर जन्म मिला है. इस पुण्य धरा को विकास की दृष्टि से संवारने हेतु हमारी सरकार समर्पणभाव से कार्य रही है.''