शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. आये दिन पुलिस तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. सोमवार की देर रात गश्त के दौरान ढली पुलिस टीम ने मशोबरा मोड़ पर 532 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक ढली पुलिस सोमवार की रात रूटीन गश्त पर थी. मशोबरा इलाके में पुलिस टीम को छराबड़ा की ओर से एक कार आती हुई नजर आई. पुलिस ने जब उन्हें चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश को तो चालन जल्दी का बहाना बनाकर वहां से जाना लगा. पुलिस को शक हुआ और गाड़ी रोक कर तलाशी ली.