शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार देर शाम पुलिस ने डीएसपी प्रमोद शुक्ला के नेतृत्व में रिज मैदान के पास और लक्कड़ बाजार में सड़क किनारे बैठे अवैध तह बजारियों का सामान हटवा दिया.
रेहड़ी-फड़ी वालों पर चला कानून का 'डंडा', पुलिस ने दी तहबजारियों को चेतावनी - अवैध बजारी शिमला
रिज व लक्कड़ बाजार में सड़क किनारे तहबजारी अतिक्रमण करके बैठे हुए थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने तहबाजारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
फड़ी वाले शिमला
दरअसल राजधानी के रिज व लक्कड़ बाजार में सड़क किनारे तहबजारी अतिक्रमण करके बैठे हुए थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने तहबाजारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
पुलिस ने तहबाजारियों को चेतावनी दे छोड़ दिया और भविष्य में सड़क किनारे न बैठने की हिदायत दी है. पुलिस ने तहबाजारियों को उनका सामान जब्त करने की चेतावनी दी है.