शिमला:जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के प्रति पुलिस भी गम्भीर है और इससे लड़ने के लिए तैयार है. शिमला एक पर्यटक स्थल है और देश विदेश के सैलानी घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए जिला पुलिस ने पुलिस मित्र जागरूकता अभियान शुरू किया है.
वहीं, बुधवार को एसपी शिमला ने एक पुलिस मित्र कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. जिसका उद्घाटन महापौर सत्या कौंडल ने किया. इस कड़ी में पुलिस के प्रतिबिंम बनाये गए है, जिसमें मास्क पहना जरूरी बताया गया है. इसे शहर के विभिन्न जगह पर लगाया जाएगा और लोगों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
शिमला में देश विदेश से भी पर्यटक आने लगे हैं, जिनमें अधिकतर मास्क नहीं पहनते हैं और नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. ऐसे में बिना मास्क वालों पर शिकंजा कसने के लिए भी पुलिस तैयार है.