हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में निजी होटल से पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, मामला दर्ज

ठियोग के छैला में पुलिस ने एक निजी होटल में छापा मारकर शराब की खेप पकड़ी है. डीएसपी कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने योजना बनाकर एक होटल पर छापा मारा और वहां से अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं. पुलिस की जांच जारी है.

Police seized illegal liquor

By

Published : Aug 2, 2020, 10:02 PM IST

ठियोगः राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिस अवैध तरीके से काम कर रहे कारोबारियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने ठियोग के छैला में एक निजी होटल में छापा मारकर शराब की खेप पकड़ी है.

वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छैला में एक निजी होटल में दबिश के दौरान 20 पेटी बियर, 6 पेटी अंग्रेजी शराब और 15 पेटी देसी शराब बरामद की है. मामले में पुलिस ने संजय सूद निवासी छैला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ठियोग डीएसपी कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने योजना बनाकर एक होटल पर छापा मारा और वहां से अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस नशे और अवैध शराब पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details