शिमला:जिला पुलिस ने मशोबरा में बर्फ में फंसे छह सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया है. पुलिस ने आधी रात को सूचना मिलने के बाद इन्हें सुबह छह बजे रेस्क्यू किया है. पुलिस सैलानियों तक गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पहुंची और इन्हें बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के छह सैलानी शिमला से आगे गलती से मशोबरा के पास भलखू रोड पर निकल गए जहां सड़क पर बर्फ थी तो उनकी गाड़ी फंस गई. पुलिस बाद में गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पर्यटकों तक पहुंची.